खूंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी के उद्यान महाविद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, कृषि विभाग के डायरेक्टर कालीपद महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि प्रदर्शनी सह मेला से किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.


उन्होंने मेला में उपस्थित किसानों को बधाई दी एवं किसानों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के अच्छे किस्म के सब्जी आदि के स्टाल का निरीक्षण किया. मेला में मनोहरपुर, सोनुआ, मंझगांव, टोंटों, चाईबासा, खरसावां, मंझारी, चक्रधरपुर आदि प्रखंड के किसानों ने स्वयं उत्पादित मशरुम, गोभी, चुकंदर, ब्रोकली, ओल, मुली, अरूण, नेनुआ, कद्दू आदि का स्टॉल लगाया. मेला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों किसानों को विज्ञान एवं वैज्ञानिक पद्धति से जैविक खेती एवं अन्य फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.मेला सह प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को नई-नई तकनीक से खेती करने का जानकारी उपलब्ध कराया गया.
मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन कृषि प्रौद्योगिक प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से किया गया था.वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को मोबाइल एवं प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विधालय के डीएन डॉ अंगादिन रवानी,असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ ज्ञयान सिंह दोराईबुरू,बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप,प्रखंड कृषि पदाधिकारी भानु प्रताप,एटीएम अलका सुरेन,पंचायत समिति सदस्य बामेया चोड़ा,बिरसा तियू,अनुप सिंहदेव सहित काफी संख्या में महिला और पुरुष किसान उपस्थित थे.
