लोहरदगा : लोहरदगा के कुड़ू बाजार के ठेकेदार पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी हत्याकांड का खुलासा शनिवार को एसपी हरीश बिन जमा ने किया. पुलिस ने मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कुड़ू का ही रहने वाला सत्यजीत कुंदन हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. उसने ही पुरानी रंजिश में संतोष मांझी की हत्या करने की प्लानिंग बनाई और घटना को अंजाम दिलवाया.
बाइट-
एसपी हरीश बिन जमा
उन्होंने बताया कि सत्यजीत कुंदन ने दुर्गा पूजा के दौरान ही कुड़ू बस स्टैंड में हत्याकांड को अंजाम देकर कुड़ू में दहशत फैलाने की कोशिश में था लेकिन त्यौहार के दौरान पुलिस की चौकसी के कारण घटना को अंजाम नहीं दे पाया. इसके बाद उसने चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले रितेश कुमार भारती से संतोष मांझी की रेकी करवा कर हत्याकांड को अंजाम दिया रितेश कुमार कुड़ू में रहकर ही बिजली मिस्त्री का काम करता ह.
सत्यजीत कुंदन से पूछताछ के दौरान उसने पूरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्याकांड में शामिल शूटरों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई जिसके बाद एसआईटी ने रांची से विजय राम पवार और अमन सिंह को रांची से गिरफ्तार किया. एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल एक कार बाइक हथियार और मोबाइल को जप्त कर लिया गया है।