सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : बीती रात बड़बिल चौक पर गिट्टी कारोबारी राकेश पांडेय से लूट की घटना में नया मोड़ आया है. आया है. लूट का आरोप लगाने वाले क्रेशर मैनेजर राकेश पांडेय का आरोप झूठा निकला. चाईबासा रोड स्थित एक क्रसर के मैनेजर राकेश पांडेय ने पुलिस को झूठी लूट की कहानी सुना कर रात भर परेशान किया. पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से जांच की तो मामला झूठा पाया. मैनेजर से किसी तरह की लूट पाट की वारदात हुई ही नहीं थी. थाना में झूठी लूट की कहानी सुनाकर शिकायत करने वाले राकेश पांडेय पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. इसकी जांच सरायकेला एसडीपीओ कर रहे हैं.
क्रेशर मैनेजर बीती रात बड़बिल रोड स्थित प्रमोद महाली के मकान में बैठक कर शराब पी रहा था. उसी दौरान शराब पीने के दौरान प्रमोद महाली व राकेश के बीच क्रसर के विवाद को लेकर बकझक हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. प्रमोद ने राकेश की पिटाई कर दी जिससे गुस्साए राकेश ने प्रमोद व एक अन्य के खिलाफ सरायकेला थाना में एक झूठी कहानी गढ़ते हुए शिकायत की . उससे पिस्तौल का भय दिखाकर 1.80 लाख रुपये की लूट की और उसके गले से सोने का चेन छीन लिया. लूट की घटना करके बाद सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव सक्रिय हो गए और रात भर पूरे मामले की जांच की तो मामला झूठा निकला.
जब कड़ाई से राकेश पांडेय से पुलिस ने पूछताछ की तो राकेश ने पुलिस को बताया कि उससे किसी तरह की लूट नहीं हुई है और शराब के नशे में मारपीट की घटना हुई है. राकेश पांडेय ने बताया कि उससे लूट की वारदात नहीं हुई है. मैं शराब के नशे में झूठी शिकायत दर्ज कराया था. वे लोग आपस में समझौता कर लेंगे. थाना प्रभारी सरायकेला अर्जुन उरांव ने बताया कि किसी तरह की लूट की वारदात नहीं हुई है पुलिस को राकेश पांडेय ने झूठी सूचना दी थी. जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि राकेश पांडेय व प्रमोद महाली दोनों शराब पी रहे थे. उसी दौरान दोनों के बीच बकझक व मारपीट की वारदात हुई. राकेश पांडेय लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया.