DESK : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को लेकर ब्लैक पेपर पेश किया. उन्होंने वर्ष 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद भाजपा ने विपक्षी दलों के विधायकों पर नजर डालना शुरू कर दिया. भाजपा ने विरोधी दलों को तोड़ना शुरू कर दिया. 10 सालों में भाजपा ने 411 विपक्षी विधायकों को लालच देकर अपनी पार्टी में मिला दिया. भाजपा डेमोक्रेसी खत्म कर रही है. उन्होंने किसानों की आय को लेकर भी नरेंद्र मोदी को घेरा.
खड़गे ने कहा कि ” कांग्रेस बेरोजगारी का मुख्य मुद्दा उठा रही हैं, जिस पर बीजेपी कभी बात नहीं करती. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. किसानों की दोगुनी आय का वादा किया था वो पूरा नहीं किया. मोदी की गारंटी एमएसपी थी पर वो नहीं हो सका, इसके अलावा दो करोड़ नौकरियां थीं वह भी मोदी सरकार नही कर सकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते. सरकार को रोजगार देने की दिशा में काम करना चाहिए, जब सभी को भागीदारी मिलेगी, तभी न्याय होगा. देश में महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उसे कम करने के बदले कांग्रेस से तुलना करते रहते हैं.
मोदी सरकार चाहे तो दाल, तेल समेत रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर महंगाई को कंट्रोल कर सकती है. लेकिन अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए बाहर से चीजें इम्पोर्ट कराते हैं. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर निकाल रही हैं. नरेंद्र मोदी जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं तो अपनी असफलताओं को छिपाते हैं. वहीं, जब कांग्रेस मोदी सरकार की असफलताओं के बारे में बोलती हैं, तब उसे महत्व नहीं दिया जाता है.