गया/ Pradeep Ranjan झारखंड के हजारीबाग से अपहृत युवक सुनील कुमार को गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हथियार व अंग्रेजी शराब की कई बोतले भी बरामद की है.
देखें video
इस संबंध में गया सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि आज वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक व्यक्ति ने अपने भाई का अपहरण कर लिए जाने और फिरौती के रूप में चार लाख रुपए मांगे जाने की शिकायत की थी. पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए रामपुर थाना को निर्देशित किया गया था. शिकायतकर्ता द्वारा यह बताया गया था कि उसके भाई का लोकेशन गया शहर में मिल रहा है. इसके बाद रामपुर थाना की पुलिस ने एलआईसी ऑफिस के पास एक मकान में दबिश दी. पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, जिनमे से एक इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहां से ही घायल अवस्था में अपहृत व्यक्ति सुनील कुमार को बरामद कर लिया गया. उक्त घर से पुलिस को हथियार, शराब की बोतले तथा कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. अपहृत व्यक्ति सुनील कुमार गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का रहने वाला है, जो हजारीबाग में रहकर नौकरी करता था. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल आठ लोगों
को नामजद किया गया है, बाकी सात लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार अपहरणकर्ता झारखंड का रहने वाला है.
बाइट
प्रेरणा कुमार (सिटी एसपी- गया)