कुचाई/ Ajay Mahato कुचाई के अरुवां पंचायत भवन में मंगलवार को जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 10 फरवरी को झारखंडी कला संस्कृतिक शैक्षणिक स्वास्थ मेला (रायपीढ़ी फुटबॉल मैदान) की ओर से होने वाली एक दिवसीय रक्तदान शिविर को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा दो दिवसीय भव्य मेला का आयोजन भी किया जाएगा. इस जन जागरण कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि 11 फरवरी को खेलकूद प्रतियोगिता के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
रक्तदान शिविर को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष कुड़मी सांस्कृतिक विकास समिति के स्वपन कुमार महतो और संरक्षक खुदीराम महतो ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान करके हम किसी का जीवन बचा सकते हैं.लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित कर अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर में शामिल होने की अपील की. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेश मिंज,पंचायत सचिव अशोक कुमार महतो,मेला के संरक्षक क्रांतिकारी दिलीप चांद महतो,रोजगार सेवक विकास कुमार गोप,प्रवीण कुमार ठाकुर, राजेश कुम्हार, मेलाराम महतो,जय सरदार,रमेश कुम्हार आदि उपस्थित थे.