लातेहार : लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सिंजों ग्राम में सोमवार देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह घटना स्थल से भागकर लातेहार थाना गया और खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत मे ले लिया है. सूचना पाकर मंगलवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. महिला की पहचान सिंजों ग्राम निवासी कोमल देवी और पति शंभू प्रसाद के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार, शंभू प्रसाद व उसकी पत्नी कोमल देवी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.


सोमवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर शंभू प्रसाद ने धारदार चाकू से गला रेतकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जिससे कोमल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दंपति के दोनों बच्चों ने बताया कि रात में मम्मी पापा के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन घटना के समय वे सो रहे थे. मंगलवार को जब इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इधर पत्नी की हत्या करने के बाद शंभू प्रसाद अपने घर से फरार हो गया और लातेहार सदर थाना आ कर सरेंडर कर दिया. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने उसे हिरासत में रखा है.
