सोनुआ/Jayant Pramanik : झारखंड पार्टी के केंद्र सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने आनंदपुर प्रखंड के अध्यक्ष अनु कुजूर के साथ रुधीकोच पंचायत का दौरा किया. इसके साथ ही रुधीकोच गांव के उरांव टोली में बैठक भी की. पंचायत अध्यक्ष बंधु धनवार ने कहा उरांव टोला में 45 परिवार रहते हैं यहां पर पहुंचने के लिए कच्चे रास्ते से जाना पड़ता है और एक छोटी सी पुल की आवश्यकता है. पुल और पक्का सड़क नहीं होने कारण आने जाने में ग्रामीणों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बारिश में बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं. ट्रांसफार्मर एवं बिजली का तार बदलने के लिए जनप्रतिनिधि एवं विभाग को आवेदन देकर थक गए. जल नल योजना के तहत पानी भी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. काम बंद पड़ा हुआ है खेत तो है पर खेती के लिए सिंचाई कुआं, तालाब नहीं होने के कारण खेती भी नहीं कर पाते हैं. पंचायत में 16 गांव है और हर गांव की एक ही समस्या है पलायन, राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं करा रही है. जनप्रतिनिधि क्षेत्र में भ्रमण भी नहीं करते हैं. मौके पर अनु धनवार, आसब टोप्पों,कृष्णा खलखो,पियूष मिंज, सुरेन मिंज, धर्मदास कच्छप, विलियम मिज, विचा टोप्पो, गोबिन्दा टोप्पो आदिगण मौजूद थे.