रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत से हेमंत सोरेन को आज कोई राहत नहीं मिली है. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने ईडी से जवाब मांगा.
कोर्ट ने ईडी को 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की. इधर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष और भाजपा विधायक सभी सदन में पहुंच चुके हैं. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही शुरू की. एक अरसे बाद जेएमएम विधायक चमरा लिंडा सदन पहुंचे हैं. रामदास सोरेन को छोड़कर सत्ता पक्ष के सभी विधायक सदन में मौजूद हैं. हेमंत सोरेन भी सदन में पहुंच गये हैं. उनके आते ही सत्ता पक्ष के विधायक हेमंत सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड और शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाये. हेमंत सोरेन सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम विधायकों से मुलाकत के बाद सदन की कार्यवाही में बैठे हैं.