गया/ Pradeep Ranjan राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई. इस दौरान शहर के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में स्थित जगदेव प्रसाद की मूर्ति पर लोगों ने श्रद्धा सुमन व्यक्त किया. इस दौरान लोगों ने जगदेव प्रसाद अमर रहे के नारे भी लगाए.
video
इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई ने कहा कि आज हमलोग बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मना रहे हैं. उनके मूर्ति पर हमलोगों ने माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन व्यक्त किया है. वे गरीब, दलित और वंचितों के नेता थे. उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमलोग याद कर रहे हैं. साथ ही उनके सपने को पूरा करने के लिए हमलोग लगातार प्रयासरत हैं. राजद कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने भी उनकी जयंती को लेकर माल्यार्पण किया है.
इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता अशोक आजाद, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र गोप, महासचिव रंजन यादव, विजय सिंह, जदयू कार्यकर्ता अरविंद वर्मा सहित कई लोगों उपस्थित थे.
बाइट
मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई, राजद जिलाध्यक्ष.