सरायकेला: ये बजट चुनावी बजट नही है बल्कि भारत के विकास की गति में और तेजी लाने वाला अंतरिम बजट है. वित्त मंत्री ने बजट में देश को सर्वप्रथम रखा. उक्त प्रतिक्रिया भाजपा नेता शैलेश शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुसार देश की चार वर्ग गरीब, युवा, किसान और खासकर देश की आधी आबादी महिलाओं के उन्नति पर आधरित बजट है.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इन चार वर्गों पर फोकस के साथ राममय माहौल ने मोदी सरकार का आत्मविश्वास इतना बढ़ा दिया कि बजट में हमारे- आपके लिए झुनझुने की गुंजाइश भी नहीं बची. इस बजट में लोगो की मूलभूत सुविधाएं जैसे रोटी, कपड़ा और मकान पर विशेष महत्व दिया गया है.
विज्ञापन