सरायकेला/ जमशेदपुर: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखरी अंतरिम बजट गुरुवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पेश किया. मोदी सरकार के इस बजट पर किसी ने सराहना की है तो कोई इसे चुनावी जुमला बता रहे हैं.
मोदी सरकार का बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने वाला बजट: महाली
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का बजट गरीब किसान, मजदूर, नौजवान और मध्यम वर्ग के हित में पेश किया गया बेहतरीन बजट है. यह बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने का बजट है. स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा.
अंतरिम बजट प्रगतिशील और देश के विकास को समर्पित: कुणाल षाडंगी
इधर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए अंतरिम बजट का झारखंड भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने स्वागत किया. उन्होंने बजट को प्रगतिशील और देश के विकास को समर्पित बताया और कहा कि बजट से नई उम्मीद और अवसर सृजन होगा. कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा जिसमें वित्त मंत्री ने चुनाव से पूर्व बिना किसी लोक- लुभावने वादों के बजट पेश किया है. बजट में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 83 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी नौ करोड़ महिलाओं में से तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. अभी तक इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं में से एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में सफलता मिली है. इसके साथ ही, मोदी 2.0 में स्किल इंडिया के तहत देश में 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. पीएम मुद्रा योजना के तहत युवा उद्यमियों को 43 करोड़ के मुद्रा लोन दिए गए. सरकार की ओर से पूरे देश में अब तक 3000 नए आईटीआई बनाए गए हैं. 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 यूनिवर्सिटीज का निर्माण किया गया है. यह विकासोन्मुखी बजट हमारे युवाओं, किसानों, महिलाओं और विशेष रूप से समाज के पिछड़े तथा कमजोर वर्गों के जीवनस्तर को बेहतर कर उनके लिए नई उम्मीद एवं अवसर पैदा करेगा. कुणाल ने इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी सहित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दिया.
अंतरिम बजट से आयकरदाताओं और किसानों को निराशा हाथ लगी- पुरेंद्र
बजट को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अंतरिम बजट से आयकरदाताओं और किसानों को निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि आयकरदाताओं को कोई राहत नहीं दी गई है. साथ ही साथ किसान भाइयों के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का दायरा भी नहीं बढ़ाया गया है. किसान भाइयों को मिलने वाले किसान सम्मान निधि में भी इजाफा नहीं किया गया है.
बजट में सभी का रखा गया ध्यान: मनोज
वहीं सरायकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि बजट गरीब किसान, युवा एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया है जो देश के भविष्य के विकास का दर्शन कराता है. मोदी सरकार का यह बजट पर्यटन के क्षेत्र को नई ऊर्जा देने का काम करेगा. बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए राज्यों को प्रोत्साहन और लंबे समय तक ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने लक्षद्वीप सहित अन्य द्वीपों में एयर कनेक्टिविटी शुरू कर इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने जैसे ऐतिहासिक फैसलों के लिए नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 11.1 लाख करोड़ रुपये का सबसे अधिक कैपेक्स देश के बाज़ारों में बड़ा व्यापार लगेगा. वहीं लॉजिस्टिक कॉरिडोर बनाने तथा रेलवे की माल ढुलाई की अधिक सक्षम बनाने से माल की आवाजाही और अधिक सरलता से होगी, जिससे व्यापार में वृद्धि होगी.