रांची: झारखंड में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अंततः ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया है. हालांकि मुख्यमंत्री को इसकी सूचना ईडी द्वारा दे दी गयी थी. बुधवार को करीब छः घंटे की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा लेकर उधर सभी सत्ताधारी मंत्री और विधायक राजभवन पहुंचे हैं. खबर है कि मुख्यमंत्री के रूप में चम्पाई सोरेन के नाम का प्रस्ताव राज्यपाल को सौंपा जाएगा.
बता दें कि चंपाई सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सबसे करीबी और सोरेन परिवार के साथ उनका निजी रिश्ता है. मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को लेकर गुरुजी की बड़ी बहू और ज़ामा विधायक सीता सोरेन ने कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद बुधवार को दिनभर चले सत्ताधारी दल के मंत्रियों और विधायकों की चली बैठक के बाद अंततः चंपाई सोरेन के नाम पर सहमति बनी है. फिलहाल सभी सत्ताधारी विधायक राजभवन में हैं.