रांची: जमीन घोटाला मामले में बुधवार यानी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिन के 1:00 बजे से ईडी की पूछताछ होगी. सीएम से पूछताछ के दौरान स्थिति सामान्य रहे, इसके लिए शहर में 2000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए हैं लेकिन राजभवन से लेकर सीएम आवास तक 400 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इसमें रैफ, जैप, आइआरबी के अलावा जिला बल शामिल हैं. इसके अलावा आधा दर्जन डीएसपी और एक दर्जन थानेदारों को अलग से सीएम आवास के पास तैनात किया गया है. रांची सदर एसडीओ ने रांची आने वालों से समय लेकर रांची आने की अपील की है, ताकि जाम की वजह से उनके जरूरी काम में कोई बाधा उत्पन्न न हो.
इस बीच सीएम आवास पहुंची राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने कहा है कि सबकुछ ठीक है. मुख्यमंत्री ने ईडी के सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं. पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. उनका जो भी निर्णय होगा पार्टी को स्वीकार्य है. वहीं दिल्ली आवास से बरामद पैसों के संबंध में राज्यसभा सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री पार्टी के अध्यक्ष भी हैं.
पार्टी के मंत्री और विधायक द्वारा चंदा दिया जाता है. जब्त पैसों का हिसाब मुख्यमंत्री देंगे इसपर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं है. वैसे उन्होंने कहा है कि यह प्लांटेड भी हो सकता है पार्टी जांच करा रही है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर राज्यों में चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं मुख्यमंत्री अंजली सोरेन या कोई और के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री हैं आगे जैसी परिस्थिति सामने आएगी पार्टी इसपर विचार करेगी. सीता सोरेन के विरोध के सवाल उन्होंने इससे अनभिज्ञता जाहिर किया है.