झारखंड ब्यूरो: कल मुख्यमंत्री से ईडी पूछताछ करेगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कल ही मुख्यमंत्री को ईडी हिरासत में ले सकती है. ऐसे में संभवतः हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर सकते हैं. इसको लेकर मंगलवार देर रात तक सीएम हाउस में राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री मंत्रणा करते रहे.
इस बीच एक वेबसाइट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि गुरुजी की बड़ी बहू और जामा विधायक सीता सोरेन ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. वेबसाइट का दावा है कि सीता सोरेन ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी कीमत पर देवरानी मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार्य नहीं होगी. परिवार के लिए हमने बड़ी कुर्बानी दी है. पति की मौत के बाद दो- दो बेटियों को कैसे पाला मैं जानती हूं. मुख्यमंत्री को बेटियों की शादी की चिंता नहीं है. यदि वे पिता का धर्म निभाना चाहते हैं तो मेरी बेटी को मुख्यमंत्री बनाएं अन्यथा मैं विरोध करूंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के कई विधायकों का समर्थन हासिल है. यदि उन्हें तवज्जो नहीं दी गई तो वे अपना पवार दिखाएंगी. उन्होंने कहा कि काफी सेक्रिफाई किया है अब और नहीं कर सकती. अपने लिए कुछ नहीं मांगा अब बेटियों के मामले में चुप नहीं बैठूंगी.