सरायकेला/ Pramod Kumar singh : सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे. उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं से अवगत होकर त्वरित कार्रवाई की. जानकारी हो कि सप्ताह के मंगलवार व शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर उपायुक्त लोगों की समस्याओं से अवगत होते है.
इसी कड़ी में मंगलवार को अनेकों समस्याओं को लेकर फरियादियों की भीड़ देखी गयी. कई समस्याओं को त्वरित कार्रवाई की गई. वहीं कई समस्याओं को संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्र से लोग अपनी-अपनी व्यक्तिगत समस्या को लेकर आये. जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन में अनियमितता बरतने, लगान निर्धारण, कांदरबेडा सरायकेला में अवैध रुप से क्रशर प्लांट संचालन, टीकर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन में अनियमितता बरतने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए. सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया.