रांची : सीएम हेमंत सोरेन का पता नहीं चल पाया है. इस बीच खबर आ रही है कि कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख नकद बरामद किये हैं. साथ ही ईडी ने दो कार भी जब्त किये हैं. गौरतलब है कि ईडी की टीम ने सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर दबिश दी है. हालांकि ईडी के अधिकारी सोमवार शाम करीब सात बजे सीएम के आवास से बाहर निकल गये थे.
कुछ देर के बाद ईडी के अधिकारी बिना कुछ बोले दोबारा सीएम हेमंत सोरेन के घर के अंदर चले गये और हेमंत सोरेन की पर्सनल गाड़ी की जांच की. इस दौरान गाड़ी के अंदर से कुछ कागजात मिले, जिसे ईडी के अधिकारियों ने अपने कब्जे में लिया. वहीं ईडी अपने साथ हरियाणा नंबर की एक बीएमडब्ल्यू कार भी ले गयी है. बता दें कि सोमवार (29 जनवरी) की सुबह ईडी की टीम दिल्ली में सीएम सोरेन के आवास पर पहुंची थी, लेकिन वो वहां नहीं मिले थे.