राजनगर/ Pitambar Soy : राजनगर के ईचा गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल दिनेश कुमार सिंहदेव ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात कर उन्हें पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने झारखंड सरकार से ईचा में श्री श्री रघुनाथ जी महाप्रभु के प्राचीन मंदिर को सरकारी अधिसूचना के अनुसार पर्यटन स्थल घोषित करने की सिफारिश करने का अनुरोध किया. दिनेश ने राष्ट्रपति को बताया कि झारखंड के राजनगर अंचल के 70-80 गांवों और ओडिशा के रायरंगपुर के बहल्दा-तिरिंग क्षेत्र के 25-30 गांवों का इससे आर्थिक विकास होगा.
उन्होंने कहा कि यदि झारखंड सरकार द्वारा ईचा में श्री श्री रघुनाथ जी महाप्रभु मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित किया जाता है तो ईचा और उसके आसपास के गांवों में आर्थिक लाभ और स्वरोजगार पैदा होगा. इसके अलावा उसने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महाराजा अर्जुन सिंह द्वारा दिए गए योगदान को मान्यता देने और पत्र में उजागर किए गए मुद्दों को झारखंड सरकार के साथ उठाने के संबंध में राष्ट्रपति कार्यालय को एक पत्र सौंपे जाने की बात बताई.
दिनेश सिंहदेव ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस मुद्दे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह झारखंड सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाने के लिए संस्कृति और पर्यटन विभाग को पत्र लिखेंगी. दिनेश के अनुसार बातचीत में राष्ट्रपति ने यह भी उल्लेख किया कि जब वह झारखंड की राज्यपाल थी तब ईचा और आसपास के गांवों के लोगों ने उनसे मुलाकात की थी और मुआवजे और उनके सामने आने वाली अन्य समस्याओं के संबंध में याचिका दायर की थी.