बांका/ Ranjan Kumar : बांका जिले के धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप सहनी शामिल है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से होकर एक बोलेरो में भारी मात्रा में शराब पास किया जा रहा है. आनन-फानन में टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी.
विज्ञापन
छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है. एक बोलेरो के बनाये तहखाना से 7 पीएम व्हिस्की की 180 एमएल का कुल 1240 पाउच बरामद किया गया जिसमें कुल 223.2 लीटर अवैध विदेशी शराब था. इस मामले में पुलिस ने प्रदीप सहनी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
विज्ञापन