गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना मिलने पर गिरिडीह पुलिस ने साइबर डीएसपी के नेतृत्व में जिले के अहिल्यापुर थाना के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 7 साइबर ठगों को धर दबोचा.
विज्ञापन
शनिवार को गिरिडीह एसपी अरुण कुमार शर्मा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 9 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और 2 मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद हुए हैं। गिरिडीह एसपी ने बताया कि ये अपराधी आम लोगों को अपने झांसे में लेकर ओटीपी और पासवर्ड हासिल करके ठगी करते थे. एसपी ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ़ गिरिडीह पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई करती रहेगी.
विज्ञापन