सरायकेला/ Pramod Singh जिले में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न सरकारी कार्यालय व संस्थान, गैर सरकारी व राजनीतिक संस्थान, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान तथा चौक- चौराहों पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.
जिला मुख्यालय सरायकेला में व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने अपने आवास व जिला समाहरणालय परिसर में, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने अपने आवास, जिला पुलिस कार्यालय में तथा पुलिस लाईन में परेड का निरीक्षण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर पुलिस डॉ विमल कुमार ने पुलिस के अधिकारी व जवानों को संबोधित करते हुए ईमानदारी के साथ कर्तव्य निर्वाह का संदेश दिया.
कांड्रा थाना में झंडोतोलन करते थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने अपने आवास में, अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने अपने आवास व राजकीय छऊ कला केंद्र अनुमंडल कार्यालय परिसर के साथ राजकीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सीएस कार्यालय व सदर अस्पताल में मुख्य जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने, जिला खनन कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने, सरायकेला थाना में थाना प्रभारी अर्जुन उरांव नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय, नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय, केवीपीएसडी एसएस बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, राजनगर, नीमडीह, चांडिल, चौका, आरआईटी, तिरुलडीह, खरसावां, कपाली थाना समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
गम्हरिया थाने में झंडोत्तोलन करते थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे