सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला–खरसावां जिला समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में पशु क्रूरता निवारण तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर बैठक की गई. बैठक में उपर विकास आयुक्त के साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजय कुमार , जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेन कुमार शीत एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित है. बैठक के दौरान सर्वप्रथम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने विभिन्न माध्यम से पशु क्रूरता की बचाव के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा प्राप्त शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
इसके पश्चात मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों को योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने तथा ऐसे प्रखंड जहां लक्ष्य के विरुद्ध कम आवेदन प्राप्त हुए हैं वहां अभियान चलाकर योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान उन्होंने कहा जेएसएलपीएस के एसएचजी ग्रुप तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में योग्य लाभुकों को खासकर महिलाओं को योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर लाभ प्रदान करने के निदेश दिए गए. उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुकों का चयन न हो यह सुनिश्चित करने हेतू प्रखंड स्तर प्रखंड समिति के सहमति से लाभुकों का चयन सुनिश्चित करने के निदेश दिए गए.