कुचाई : सरायकेला–खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड अतंर्गत बाईडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कई दिनों से खराब पडे विद्युत आपुर्ति से स्कूल के शिक्षक और स्कूली बच्चें परेशान थे. समाजसेवी समीर समद ने अपने निजी खर्च से खराब विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त करवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करवाई. समीर सामड ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में काफी दिनों से विद्युत आपूर्ति खराब थी. स्कूल का नलकूप और पंखा भी खराब था जिसे उनके द्वारा मरम्मत करवाया गया.
उन्होंने कहा कि सहभागिता के बिना समाज का विकास सम्भव नहीं है. इसलिए मनुष्य को हर कदम पर समाज की आवश्यकता होती है. समाज के लोगों के बीच ही हम अपने जीवन का अधिकतर समय व्यतित करतें है. हम जिस समाज में रहते हैं उन्हीं के बीच हम खाते, पीते, जीते और रहते है. हमे निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों की सेवा और मदद करना चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चुमरू हेंब्रम, राणा रंजन उगुरसंडी, पंडित सामड, निरल सामड, मंटु होनहागा, अनिल उगुरसाडी आदि उपस्थिति थे.