गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल में इन दिनों बड़े- बड़े टाउनशिप प्रोजेक्ट तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रोजेक्ट की लांचिंग पिछले दिनों आनंदपुर मौजा में हुई है. आस्था डेवलपर्स की ओर से वाटरमार्क टाउनशिप के नाम से प्रोजेक्ट की लांचिंग हुई है. जिसको लेकर कुछ विवाद पिछले दिनों सामने आए थे इसके बाद कुछ दिनों के लिए काम बंद था, मगर अचानक से डेवलपर द्वारा प्रोजेक्ट लांचिंग की घोषणा कर दी गई है जो कई सवालों को जन्म दे रहा है.
बता दे कि बड़े धूमधाम से इस प्रोजेक्ट की लांचिंग हुई. इसमें ग्राहकों को कई सब्जबाग दिखाएं गए, मगर ग्राहकों को प्रोजेक्ट की अंदरूनी जानकारी नहीं दी गई है, जिससे आने वाले दिनों में डेवलपर्स के साथ ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सूत्रों की मानें तो आनंदपुर मौजा के थाना नंबर- 62, खाता नं- 104, प्लॉट 27, 28, 29 में रैयती तालाब था जिसे भरकर काम कराया जा रहा है. तालाब में कुछ हिस्सा सरकारी जमीन का निकलता था इसको लेकर पूर्व में आंचल प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई थी. खबर यह भी है कि इस प्रोजेक्ट में वन विभाग के जमीन को भी समायोजित किया गया है. फिलहाल जोर-जोर से प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है. समय रहते यदि आंचल प्रशासन की ओर से पूरे प्रोजेक्ट की जांच नहीं की गई तो व्यापक पैमाने पर सरकारी जमीन का दोहन होने की संभावना है.