कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड के पारलवादी में मकर संक्रांति एवं मागे पर्व के अवसर पर झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा ने फिता काटकर किया. इसके बाद ओडिशा की गायिका सुलोचना देवी और झूमर ग्रुप की टीम में शामिल महिलाओं ने आकर्षक झूमर नृत्य गीत व संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि झूमर संगीत झारखंडियों की पहचान का धरोहर है. इसे हम सबों को बचाए रखने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं और अपने विचारों को दुनिया के साथ साझा करते है. संगीत का महत्व शिक्षा से भी है. इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, प्राण मेलगांडी, हेमराज महतो, किशोर महतो, राजकुमार महतो, अंगद महतो, प्रेमलाल महतो, रवि महतो, सुभाष चन्द्र महतो, प्रकाश महतो, विकास महतो समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.