जमशेदपुर: आज ईचागढ़ के पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुधीर महतो की 10 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित स्वर्गीय सुधीर महतो स्टेडियम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्वर्गीय महतो की विधायक पत्नी श्रीमती सविता महतो के अलावे रिश्तेदारों एवं पार्टी के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने बारी- बारी से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
मौके पर मौजूद समाजसेवी सह शिक्षाविद फनी महतो ने स्वर्गीय सुधीर महतो को झारखंड के युवाओं का अग्रणी नायक बताया. खासकर खेल के क्षेत्र में उनके योगदान की विशेष सराहना की. उन्होंने बताया कि सुधीर दा कुशल नेतृत्वकर्ता के साथ खेल प्रतिभाओं को हमेशा प्लेटफार्म मुहैया कराते थे. जिस स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है इसमें फुटबॉल और क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसे और अधिक सुविधायुक्त बनाया जाएगा ताकि यहां के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल सके और वे राष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन कर शहर और राज्य का नाम रौशन कर सकें. सुधीर दा के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.