गया/ Pradip Ranjan गया- पंचानपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बहादुर बिगहा गांव के समीप स्थित बीपी आजाद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में पूर्व विधान पार्षद बादशाह प्रसाद आजाद की 11वीं स्मृति दिवस मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन व्यक्त किया. उनके भतीजे अशोक आजाद के द्वारा स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम में शामिल स्थानीय निवासी उपेंद्र पासवान ने बताया कि बादशाह प्रसाद आजाद विधान पार्षद के साथ- साथ एक अच्छे शिक्षाविद थे. उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने सराहनीय कार्य किया था. यही वजह है कि उनकी स्मृति दिवस में प्रत्येक वर्ष हमलोग शामिल होकर श्रद्धा- सुमन व्यक्त करते हैं. साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमलोग याद करते हैं.
बाईट
उपेंद्र पासवान
वहीं बादशाह प्रसाद आजाद के भतीजा सह नालंदा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक आजाद ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य किए गए थे. उन्होंने विभिन्न जगहों पर छात्रावास बनाया था. जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होते थे, वे उनकी मदद करते थे. ऐसे छात्रों के लिए वे निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था करते थे. बादशाह प्रसाद एक महान शिक्षाविद के रूप में हुए प्रसिद्ध थे. आज के स्मृति दिवस कार्यक्रम में सिर्फ राजनीतिक दलों के लोग ही नहीं बल्कि शिक्षाविद, समाजसेवी एवं दूर- दूर से शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए हैं. इस मौके पर सुरेश यादव, रामेश्वर यादव, राम लखन स्वर्णकार, प्रो. राधेश्याम प्रसाद, जंग बहादुर केसरी, अर्जुन सिंह यादव, उमैर खां, मो. आसिफ, बुलबुल अंसारी, सुरेंद्र सिंह, सुजीत यादव सहित कई लोग उपस्थित हुए.
video