सरायकेला/ Pramod Kumar Singh उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनो को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उपायुक्त ने “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रखंड में प्राप्त आवेदनों की संख्या, निष्पदान, एवं लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी योग्य आवेदनों का नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निष्पादन एवं लंबित मामलो की सूची तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.


इस दौरान उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध सभी योग्य लाभुकों के आवेदनों का ग्रामसभा रिज्यूलेशन रिपोर्ट आगामी 22 जनवरी तक अपलोड करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा किसी भी परिस्थिति में योजनाओं का डुप्लीकेशन ना हो यह सुनिश्चित करें. समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत प्राप्त सभी योग्य आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कर लाभुकों को लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत सभी योग्य आवेदनों का निष्पादन करने, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना अंतर्गत सभी योग्य आवेदनों का स्वीकृत कर जियो टैगिंग के पश्चात यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
