औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के रामाबांध के समीप एनएच 139 पर अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार शिक्षक दंपती को टक्कर मार दी. इस हादसे में शिक्षक की मौत हो गई जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक शिक्षक की पहचान अजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है और वे मध्य विद्यालय पवई में कार्यरत थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिससे यातायत काफी देर तक प्रभावित रही.
घटना की सूचना नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया. इस संबध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार शिक्षक अपने लेन में जा रहे थे लेकिन विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक ने उन्हे कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां ब्रेकर न होने के कारण इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती हैं. ज़िला प्रशासन से ब्रेकर की व्यवस्था करने की मांग की.
इधर घटना की सूचना मिलने पर सांसद सुशील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना पर दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा फोर लेन की मांग की जा रही है, ताकि हादसों को रोका जा सके.