खूंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड कार्यलय सभागार में गुरुवार को 20 सूत्री की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राहुल गोप की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सभी विभागों के विकास कार्य का बिन्दु वार समीक्षा किया गया.बैठक में अबुआ आवास, वृद्धा एवं विधवा पेंशन आदि योजनाओं शामिल किया गया हैं. वहीं बीते दिनों हुई सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त हुए आवेदनों को जल्द से जल्द पूरा कराने पर चर्चा की गई. इसके आलावे शिविर में लाभ मिले लाभार्थियों की सूची भी मांगा गया.
बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है.वही बैठक में अनुपस्थित रहे पदाधिकारीयों को शोकॉज करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया.बैठक में प्रभारी बीडीओ प्रशिक्षू आइएएस राजलक्ष्मी, 20 सूत्री के सदस्य मारकुश लेयांगी, मोहन हेंब्रम, जयसिंह बोदरा, दुर्गाचरण पाड़ेया समेत अन्य उपस्थित थे.