खूंटपानी/ Ajay Mahato पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के एकलव्य मॉडल प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय तोरसिंदरी में कंज्यूमर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण, भारत सरकार ट्राई के सौजन्य से महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा, इएमआरएस, टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम (सीएपी ) की ओर से किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखण्ड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धघाटन किया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया का जमाना है. इस क्षेत्र में देश ने काफी प्रगति किया है. उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत और किफायत हुआ है, लेकिन इसके उपयोग में बड़ी सावधानी की ज़रूरत है. जरा सी लापरवाही होने पर लाखो रुपए की क्षति हो सकती है. आपके खून पसीने की कमाई लूट ली जायेगी और आपको पता भी नही चलेगा. खासकर छात्र- छात्राओं को सोशल मीडिया और इंटरनेट का उपयोग करते समय, किसी भी तरह के फॉर्म भरते समय या रुपए का लेनदेन करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.
किसी भी अपरिचित को अपना पासवर्ड या पिन नंबर नही देना है. किसी भी तरह की शिकायत होने पर पहले संबधित टीएसपी को शिकायत दर्ज करानी है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल इंडिया का पूरा लाभ उठाए. इस अयोजन से निश्चित ही छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर आसरा संस्था सचिव शिवकर पूर्ति, कॉलेज के प्राचार्य गीतांजलि पान, शशिभूषण मल्लिक, उप प्राचार्य एमकेएसडी, श्याम कुंवर भारती, भागीरथी गोप आदि उपस्थित थे.