रांची: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की कमेटी में नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है. कुल 44 नेताओं को इसमें अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
नई कमेटी में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी को दोबारा प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं साराकेला- खरसावां जिले से किसी भी नेता को प्रदेश की नई वर्किंग कमेटी में जगह नहीं दी गई है.
*आइये जानें कमेटी एक नजर में*
प्रदेश अध्यक्ष- बाबूलाल मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष- नीलकंठ सिंह मुंडा, राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय, भानु प्रताप शाही, विकास प्रीतम, जवाहर पासवान, श्रीमती लुईस मरांडी, बड़कुंवर गागराई, अशोक भगत, कालीचरण सिंह एवं श्रीमती आरती कुजूर को शामिल किया गया है.
वहीं प्रदेश महामंत्री के रूप में आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा और मनोज सिंह, जबकि प्रदेश संगठन महामंत्री के रूप में कर्मवीर सिंह को शामिल किया गया है. प्रदेश मंत्री के रूप में गणेश मिश्रा, मुनेश्वर साहू, सरोज सिंह, नंद जी प्रसाद, दुर्गा मरांडी, श्रीमती सुनीता सिंह, मुन्ना मिश्रा, दिलीप वर्मा, मनोज बाजपेई और श्रीमती सीमा पासवान को शामिल किया गया है. वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में दीपक बंका और मनीष जायसवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री के रूप में हेमंत दास को शामिल किया गया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में शिवपूजन पाठक, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और और अशोक बड़ाइक को शामिल किया गया है, जबकि प्रदेश आईटी संयोजक के रूप में विवेक विकास एवं अमर झा को शामिल किया गया है. वहीं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में राहुल अवस्थी को शामिल किया गया है, जबकि प्रदेश प्रवक्ता के रूप में प्रतुल शाहदेव, श्रीमती राफिया नाज़ कुणाल सारंगी, रमाकांत महतो, अरुण उरांव, जेबी तुबिद, अमित मंडल, विनय सिंह एवं अविनेश कुमार को जगह दी गयी है.