गम्हरिया: प्रखंड के रापचा मोड़ पर मंगलवार को 14वीं ग्राम देवता की पूजा अर्चना श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान भेड़ा और लाल- काले मुर्गे की बलि चढ़ाकर ग्राम देवता को चढ़ाया गया. पूजारी बृहस्पति सरदार ने पूजा अर्चना कर गांव की खुशहाली का वरदान मांगा.
विज्ञापन
समाजसेवी उदय मार्डी व भोमरा मांझी ने बताया कि गांव के बाहर ग्राम देवता की पूजा- अर्चना करने से गांव में कोई विपत्ति नहीं आती है. इस दौरान बढ़ती ठंड को देख पंचायत की मुखिया सुकुमती मार्डी ने जरुरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया. इसे सफल बनाने में उदय मार्डी, भोमरा मांझी, देवा महाली, समीर महाली, महेश महाली, ठाकुर दास महाली, सुभाष महाली, गणेश महाली, दुर्योधन महाली आदि का योगदान रहा.
विज्ञापन