कांड्रा/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत ओवरब्रिज के ऊपर अनियंत्रित नैनो कार गार्डवाल से टकराकर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया. वहीं नैनो सवार सभी बाल- बाल बच गए. जहां रात्रि गस्त कर रही कांड्रा थाना पुलिस जब तक घटना स्थल पहुंची तब तक सभी चलते बने. वहीं पुलिस जांच में जुटी है.
बता दें कि चौका- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा के समीप स्थित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के समय से ही इसकी डिजाइन और इंजीनियरिंग को लेकर सवाल उठते रहे हैं. सड़क निर्माता कंपनी द्वारा बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज पर एक तीखा मोड़ बना दिया गया है. जिसके कारण वाहनों को घुमाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर भारी और लंबे मालवाहक वाहनों के चालकों को इस तीखे मोड़ से गुजरने में पसीने छूट जाते हैं. साथ ही तीखा मोड़ होने के कारण रेलवे ओवरब्रिज पर आए दिन दुर्घटना होती है और जाम की स्थिति से लोग हलकान होते हैं.