चांडिल/Jagannath Chatterjee : मकर संक्रांति पर्व पर चांडिल बाजार स्थित राहुल पैलेस में एक कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंम्ब्रम ने ग्रामीणों के बीच 100 साड़ी का वितरण किया. साड़ी लेने के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंची थी. इस मौके पर सुखराम हेंम्ब्रम ने कहा कि ठंड में रिश्तों को गरमाहट देने वाला पर्व है मकर संक्रांति.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि मकर पर्व सूर्य की भांति स्वयं के उत्थान करने का यह पर्व है. मकर पर्व झारखंड के परंपरा एवं संस्कृति का पहचान है. इस मौके पर मांझी बाबा संजीव टुडू, हाड़ीराम सोरेन, बुद्धेश्वर गोप, असीम बनर्जी, शंकर हांसदा, भाष्कर टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन