सोनुआ/ Jayant Pramanik सोनुआ में रेलवेे स्टेशन क्षेत्र में सिंचाई नहर कचरे से जाम हो जाने के कारण रविवार की सुबह अचानक नहर का पानी ओवरफ्लो होकर इस क्षेत्र में स्थित कई घरों में घुस गया. नहर जाम हो जाने से पानी ओवरफ्लो होकर काफी ज्यादा पानी जलजमाव हो गया. लोग घरों से पानी निकालने के लिए परेशान रहे.
विज्ञापन
अब नहर में पानी लगातार बहने से नहर का पानी आसपास के घरों में घुसने का खतरा बढ गया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सोनुआ के उड़नचौका स्थित संजय नदी के चेक डैम से पानी नहर में छोड़ा गया. जिससे यह स्थिति बन गयी. ज्ञात हो कि धान की कटाई के समय नवम्बर माह में नहर में पानी बंद कर दिया जाता है, जो धान की कटाई खत्म होने के बाद जनवरी माह में रबी फसल को लेकर हर साल पानी नहर में छोड़ा जाता है. वैसे ही शनिवार को सोनुआ के नहरों में पानी छोड़ा गया था.
विज्ञापन