जामताड़ा : जामताड़ा साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर पुलिस ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में छापेमारी कर 10.40 लाख रुपये के साथ दो शातिर साइबर अराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में संजीत मंडल और जितेन गोराई शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर साइबर अपराध में प्रयुक्त होने वाले 8 मोबाइल, 9 सिम कार्ड, दो बैंक पासबुक और एक राशन कार्ड बरामद किया है.
विज्ञापन
जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि दोनों आरोपी लोगों को एटीएम कार्ड बंद होने, आधार कार्ड लिंक करने के ना पर सारी जानकारी हासिल कर बैंक खातों से रुपये उड़ा लेते थे. कई बार शिकायत होने के बाद अंत में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी जितेन पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है.
विज्ञापन