चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत राज्य सम्पोषित+2 उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मंजीत कौर को छात्र-छात्राओं और स्टाफ के द्वारा विदाई समारोह अयोजित कर नम आंखों से विदा दी गई. मंजीत कौर के 14 वर्ष के कार्यकाल में विद्यालय में आमूलचूल परिवर्तन देखा गया. उन्होंने सीमित साधनों के साथ विद्यालय में पठन-पाठन को दुरस्त करवाया, उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही बच्चों को अनुशासनात्मक जीवन जीने की कला सिखाना अपने कार्यकाल के दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने अपने कार्यकुशलता से स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों के दिल में स्थान बनाने में सक्ष्म रहे.
जानकारी के अनुसार इससे पूर्व वे राजनगर के सिजुलता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे जहां उन्होंने खबू अनुभव कमाया. 2009 में यहां प्रधानचार्य के पद पर नियुक्ति होने के बाद से 31 दिसंबर 2022 तक उन सभी अनुभवों को वे व्यवहार में लाकर विद्यालय को हर प्रकार से खूबसूरत बनाने का काम किया. इनके कार्यकाल में पढ़ाई की गुणवत्ता में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई. वहीं विदाई समारोह में विद्यालय से उत्तरीन हुए छात्र छात्राओं और वर्तमान में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानचार्या के साथ सभी शिक्षकों का मन मोह लिया.
प्रारंभ में सेवानिवृत्त प्रधानचार्य के कार्यालय से कार्यक्रम स्थल तक पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया तत्पश्चात मंच पर शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन करने के उपरांत केक काटकर कर विदाई समारोह का आगाज किया गया. विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त प्रधानाचार्य मंगल सिंह मुंडा ने कहा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या की कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी.
वहीं बारी बारी से सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भी अपना अनुभव साझा किया और नृत्य संगीत और भाषणों के माध्यम से उनके प्रती श्रद्धा प्रकट कर समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन, हराधन महतो, अष्टमी कुमारी, परमेश्वर साव और सुचिता कुमारी ने किया सबसे अंत में विद्यालय परिसर में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई.