सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला सामुदायिक भवन सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत साथिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा एवं अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि साथिया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि साथिया लोगों के अंदर विभिन्न तरह की भ्रांतियों को मिटाने हेतु जागरूक करें.
उपायुक्त ने कहा कि आज किशोर-किशोरी एवं युवा वर्ग अपनी समस्या को किसी के साथ साझा नहीं कर पाते है तो समस्या अपने साथियों के साथ साझा करे. साथ ही उन्होने कहा कि किशोर उम्र में बच्चों की सबसे बड़ी समस्या कुपोषण तथा एनीमिया है, जिसकी रोकथाम के लिए संतुलित आहार, अनुशासन एवं नियमित दिनचर्या का पालन करना आवश्यक है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य एक ज्वलंत मुद्दा है,इसे बचने के लिए सभी बच्चे, किशोर-किशोरियों को अपने माता-पिता, भाई-बहन को दोस्त बनाकर अपनी परेशानी उनसे साझा करनी चाहिए,इससे उन्हें मानसिक समस्याओं से उबरने में मदद मिलेगी.