औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के बारूण- जपला मार्ग पर बेनी बिगहा गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आकर झारखंड के पलामू जिले के जपला थाना क्षेत्र के सिमरसोत गांव निवासी बच्चू यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव (27) की दर्दनाक मौत हो गई. उधर घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बारूण- जपला मार्ग को घंटों जाम कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही नरारी कला खुर्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आकर्षित ग्रामीणों को समझने में जुट गई साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अनिल यादव अपनी पल्सर बाइक से अपनी बड़ी बहन चिंता देवी के गांव नरारी कला खुर्द थाना के शोभेखाप गांव चूड़ा- तिलकुट पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान बीआरबीसीएल के पावर प्लांट के फ्लाई एश डंपिंग यार्ड से फ्लाई एश लोड करने जा रहे अनियंत्रित हाईवा ने बेनी बिगहा के पास युवक को पल़्सर बाइक सहित रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवा चालक मौके पर ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जहां सभी का रो- रोकर बुरा हाल है.
इस दौरान दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि इस इलाके में बीआरबीसीएल और एनएसटीपीएस के दोनो पावर प्लांट से फ्लाई एश की ट्रांसपोर्टिंग कायदे- कानूनों को ताक पर रख कर हो रही है. फ्लाई एश परिवहन से सड़कों पर उड़ने वाले धूल से सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. ओवरलोड फ्लाई ऐश परिवहन से सड़क खराब हो रही है. जब कोई हादसा होता है, तो पुलिस सख्ती दिखाती है. बाद में सब कुछ पुराने ढ़र्रे पर ही चलने लगता है. फ्लाई ऐश लेकर बेतरतीब ट्रांसपोर्टिंग से आए दिन सड़क हादसे होते रहते है. कहा कि मुआवजे के मरहम से अब काम चलने वाला नही है बल्कि ओवरलोडिंग और अनियंत्रित परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाना जरूरी है. तभी ऐसे हादसे रूक सकते है. मौके पर मौजूद रहे इंटक नेता धनंजय यादव उर्फ भोला यादव ने आरोप लगाया कि खैरा, बड़ेम ओपी और नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस फ्लाई एश की ओवरलोडिंग के एवज में वाहनों से एंट्री लेती है.