गम्हरिया : राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में शुक्रवार को वार्षिक खेल महोत्सव “स्फूर्ति 2024” का आयोजन किया गया. इस खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में पद्मश्री छुटनी महतो और विशेष अतिथि के रुप में तीरंदाज अनील लोहर मौजूद रहे. मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रुप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसकी शुरुआत मशाल जुलुस और राष्ट्रगान से हुई.
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया. यह खेल महोत्सव दो दिनों तक चलेगा. मौके पर मुख्य अतिथि छुटनी महतो ने कहा कि आज खेल में काफी संभावनाएं है इसे कैरियर के रुप में भी चुना जा सकता है. वहीं अनील लोहार ने कहा कि खेल से शरीर का विकास होता है और इससे कैरियर के साथ- साथ समाज, राज्य एवं देश में सम्मान पाया जा सकता है.
मौके पर मौजूद संस्थान के प्रचार्य डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी जीवन का एक हिस्सा है. इससे स्वस्थ तन का निर्माण होता है. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें बैडमिंटन, खो- खो, कबड्डी, निडल थ्रेड, रिले रेस, लांग जंप आदि का प्रदर्शन किया गया. इस प्रतियोगिता में विजेताओं के बीच 17 जनवरी को पुरस्कार वितरण किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद शंभू मंडल और विशेष अतिथियों में चीफ इंस्ट्रक्टर मार्शल आर्ट अमित मोदक मौजूद रहेंगे. मौके पर कुमार मनोज, सुबोध कुमार, बिहारी गोंड, विष्णु शंकर सिंह, शिव सागर प्रसाद समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे.