कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली के तमुलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नर्स, ड्राइवर समेत हाउसकीपिंग स्टॉफ हड़ताल पर चले गए हैं जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गया है. सभी कर्मी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
इनका कहना है कि हमलोग ने कई वर्षों से पूर्णिमा नेत्रालय में कार्य कर रहे हैं. पहले हमें 41 छुट्टियां दी जाती थी, जिसे घटाकर आज सिर्फ 22 छुट्टियां ही दी जा रही हैं, फिर भी हम लोग काम कर रहे हैं, और आज तक ना ही हम लोगों को जॉइनिंग लेटर मिला ना तनख्वाह बढ़ाया गया. जब इसको लेकर अस्पताल के अधिकारियों के समक्ष फरियाद लगाने का प्रयास किया उल्टे उन्हें ही धमका कर काम से हटाने की चेतावनी दी जाने लगी. इसको लेकर आज हम सभी पूर्णिमा नेत्रालय के गेट के बाहर हड़ताल में बैठे हुए हैं.
वही पूर्णिमा नेत्रालय के जनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य ने बताया हड़ताल पर गए कर्मियों से 24 घंटे की मोहलत मांगी गई है, जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं नेत्रालय के स्टाफ ने बताया अगर कल हमारी सभी मांगों को लेकर मसला हल नहीं हुआ तो हम लोग कल से अस्पताल के बाहर आपातकालीन धरना में बैठ जाएंगे. इधर हड़ताल में बैठे कर्मियों को जिला परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायक, समाजसेवी दिलीप महतो, खगेन महतो, कांग्रेस नेता सरवर आलम, मोहम्मद मोहसिन, संतोष महतो, मनोरंजन महतो, मनोज महतो का भी समर्थन मिला है.