आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 28 दिसंबर को मार्ग संख्या 4 निवासी राकेश रमण उर्फ रमण चौधरी के फैक्ट्री नव ज्योति इंडस्ट्रीज में हुए लोहे की पट्टी, एंगल और बक्सा चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर चुराए गए लोहे की पट्टी, लोहे का एंगल, लोहे का बक्सा और चार पीतल के नल बरामद किए हैं.
गिरफ्त में आए युवक का नाम छोटू ठाकुर उर्फ छोटू कुमार उर्फ मिंटू ठाकुर है जो धोबोडुंगरी थाना आरआईटी का राहनेवला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आरआईटी धारा प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि एसपीके निर्देश पर गठित टीम को सूचना मिली कि बनता नगर फुटबॉल मैदान के समीप एक युवक लोहे की पट्टी बेचने के लिए घूम रहा है. सूचना पर पहुंची टीम द्वारा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि नव ज्योति इंडस्टरीज से लोहे की पट्टी, एंगल और बक्से की चोरी की थी. साथ ही युवक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि घरों में लगने वाले पीतल के नलों की भी चोरी करता है. उसकी निशानदेही पर चार पीतल के नल भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.