आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 16 में जिंदल की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. आपको बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन का काम जिंदल के जिम्मे है. जहां पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढों का मिट्टी नहीं हटाने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हल्की बारिश से सड़क की मिट्टी लोगों के घरों में घुस रहे हैं और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है.
इसको लेकर लोगों ने निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने साफ कर दिया है कि 10 दिनों के भीतर अगर सड़क पर जमा मिट्टी को नहीं हटाया गया तो जमा मिट्टी को नगर निगम के कार्यालय में फेंक दिया जाएगा. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि यदि काम के बाद कर्मियों से मिट्टी हटाने कहते हैं तो कर्मी झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. बता दे कि नगर निगम का वर्तमान कार्यकाल समाप्त हो चुका है. सारी व्यवस्था प्रशासक के हाथों में है. ऐसे में पुराने जनप्रतिनिधि भी बेबस है.