औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसे एनएच के एंबुलेंस ने पोस्टमार्टम के लिए रात्रि साढ़े 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया. युवक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के मंगुरही गांव निवासी संजय कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार सिंह के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि सचिन बी टेक इंजीनियर था और दिल्ली के किसी निजी कंपनी में कार्यरत था और बीती रात वह अपने निजी कार्य के संदर्भ में औरंगाबाद गया था. जब वह अपने कार्य को निपटा कर अपने घर लौट रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जनकारी परिजन को तब मिली जब उसके मोबाईल फोन पर परिजन लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे बात नही हो पा रही थी. कुछ देर के उपरांत फोन रिसीव हुआ और हॉस्पिटल के कर्मचारी ने फोन उठाकर यह बताया कि इनकी दुर्घटना में मौत हो गई है. खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जब परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो डेड बॉडी परिजन को सॉप दिया गया है.
घटना की जानकारी देते हुये परिजनों ने बताया कि मृतक औरंगाबाद से घर लौट रहा था इसी दौरान वह एनएच 19 पर बभांडी गाँव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
हालांकि परिजन ने दबी जुबान से यह भी कहते सुने गए कि मृतक बालू घाट के टेंडर में अपना लाखो रुपये का शेयर इन्वेस्ट किये हुये था और इसी के सम्बंध में वह औरंगाबाद गया हुआ था, और इसी दौरान यह हादसा हुआ है जो सन्देहास्पद है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.