सरायकेला/ Pramod Singh नगर क्षेत्र के दीवानसाई निवासी 40 वर्षीय स्वरूप दीप की मौत नाले में गिरने के बाद हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से नशे का आदी स्वरूप दीप नशे की हालत में इंद्रटांडी से नोरोडीह जाने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले पुलिया के ऊपर लेटा हुआ था. जिसके बाद नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई.
राह से गुजर रहे राहगीर द्वारा दिन के तकरीबन 2:00 बजे अज्ञात व्यक्ति की लाश देखने के बाद इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी गई. मौके पर पहुंची सरायकेला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. बाद में घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान दीवानसाई निवासी स्वरूप दीप के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्वरूप दीप की मौत का वास्तविक रूप में खुलासा संभव हो पाएगा.