सरायकेला: रविवार को कुड़मी समुदाय की ओर से डहरे टुसू का आयोजन किया गया. गम्हरिया स्थित जमशेदपुर के पूर्व सांसद दिवंगत सुनील महतो की समाधि स्थल से डहरे टुसू की शुरुआत हुई जो जमशेदपुर आम बागान के लिए प्रस्थान हुई. इसमें डीजे के धुन पर बच्चे- बढ़े, युवा सभी पारंपरिक टुसू नृत्य- संगीत पर जमकर नाच- गान करते नजर आए.
जगह- जगह लोग डहरे टुसू में जुटते गए और करवा बनता चला गया. दस हजार से भी ज्यादा लोग अलग- अलग टुसू गानों पर नाचते गाते आगे बढ़ते गए, हालांकि इसमें भी राजनीतिक दूरियां नजर आई. कोई झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले, तो कोई छोटा नागपुर कुड़मी कला संस्कृति मंच के बैनर तले इसमें शामिल हुए. इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भी शिरकत की. इसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता गणेश महाली, सारथी महतो, कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो, महादेव महतो, अभिजीत महतो, समाजसेवी विजय महतो आदि मौजूद रहे.
इस मौके पर भाजपा नेता गणेश महली ने बताया कि डहरे टुसू झारखंडी सभ्यता और संस्कृति की महान विरासत है. कालांतर में पूर्वजों द्वारा मकर की शुरुआत डहरे टुसू के साथ करते थे. समय के साथ इसका चलन विलुप्त हो गया था, मगर धीरे- धीरे अब एक बार फिर से इस परंपरा की शुरुआत हुई है. उन्होंने डहरे टुसू में शामिल सभी नौजवानों एवं बुजुर्गों का इस्तकबाल किया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.
झांकी में अगला सीएम टाइगर जयराम महतो लिखा चौड़ल रहा आकर्षण का केंद्र
डहरे टुसू के झांकी शामिल चौड़ल
में लिखा अगला सीएम टाइगर जयराम महतो (Next CM Tiger Jayram Mahato) मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. बता दें कि 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति को लेकर आंदोलित जेबीकेएसएस अब राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है. इसको उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.
पुलिस रही मुश्तैद
इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. यात्रियों को परेशानी न हो इसको लेकर जगह- जगह वन वे ट्रैफिक किया गया. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अविषेक कुमार जगह- जगह भीड़ को नियंत्रित करते नजर आए. वहीं ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार लगातार ट्रैफिक को नियंत्रित करते देखे गए. 3: 00 बजे तक डहरे टुसू का काफिला खरकई पुल पहुंचा, उसके बाद जमशेदपुर सीमा में प्रवेश कर गया. जहां से डहरे टुसू का काफिला आम बागान के लिए निकला. इस दौरान पुलिस- प्रशासन की टीम मुस्तैद रही.