सरायकेला: आबकारी विभाग ने बीती रात नीमडीह थाना क्षेत्र में एक और मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. उत्पाद अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना पर जमशेद पुर आबकारी विभाग और सरायकेला आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह करवाई की है.
टीम ने पहले नीमडीह के परियारा गांव में छापेमारी की जहां संचालित हो रहे अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्टरी का उद्भेदन किया. छापेमारी के दौरान घटनास्थल के कुल 200 लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्राण्ड के विदेशी शराब कुल, 17. 250 लीटर तथा विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त परिशोधित जल करीब 200 लीटर बरामद किया गया. हालांकि यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
वहीं एक अन्य छापेमारी में एक मोटरसाइकिल पर लदे कुल 60 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त कर अभियोग दर्ज किया गया है. उक्त छापेमारी में भी पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के सहयोग से संपादित की गई है. बता दें कि दो दिन पूर्व भी आबकारी विभाग ने नीमडीह क्षेत्र में दबिश दी थी. जहां से दो तस्करों को हिरासत में लिया गया था, जो आबकारी विभाग के हाजत से फरार हो गए हैं. वैसे अब तक दोनों तस्करों का सुराग जुटा पाने में विभाग सफल रही है.