सोनुआ Jayant Pramanik प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की नल- जल योजना का काम बृहत पैमाने पर चल रहा है, लेकिन कई गांवों में चल रहे योजनाओं के कार्य में विभाग की निगरानी की कमी से कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. सोनुआ के बेहराबिन्दा गांव के नल- जल योजना के कार्य का यही हाल है.
यहां के कई टोलों में नल- जल योजना के कार्य में भारी अनियमितता है, जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. गांव के कई टोलों में जलमीनार से लोगों के घरों तक पानी आपूर्ति के लिये लोगों के घरों के पास तक पाईपलाईन नहीं पहुंचा है, जबकि कई प्लेटफॉर्म के नलों में टैब भी नहीं लगाए गये हैं. इससे जलमीनार से पानी चालू करने पर पानी बेकार बह जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक कई बार उन्होंने ठेकेदार के मिस्त्री और कर्मियों को इसकी शिकायत भी किया है, लेकिन काम में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिये लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा अच्छा काम नहीं किया जा रहा है.जिससे इस योजना का लाभ उन्हें अधिक दिनों तक नहीं मिल पायेगा. ग्रामीणों ने विभाग ने कार्य की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.