गम्हरिया: बीते कई दिनों से गम्हरिया राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रचार्य डॉ संजीव कुमार विवादों से घिरे हुए थे. उनपर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नूर इस्लाम को प्रताड़ित करने और पिउन के माध्यम से रुपये की निकासी का आरोप लगा था. इसको लेकर कई तरह के प्रदर्शन भी किए गए. इधर, मामले को लेकर प्रचार्य डॉ संजीव ने बयान जारी किया है.
बयान में उन्होंने कहा कि संस्थान को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने उनका पदस्थापन किया है. कुछ लोग संस्थान को बदनाम कर रहे है. पदस्थापन के दौरान कई खामियां थी जिसे सही किया गया. कॉलेज में तीन मेस गलत तरिके से चल रहे थे जिसे बंद करवाया गया. इसके बाद से ही उनपर गलत आरोप लगते रहे. दो बार जांच कमिटी का भी गठन हुए पर उन्हें क्लीन चिट दिया गया. इसके बाद भी उन्हें काफी बेइज्जत किया गया. चंदन नामक युवक द्वारा कंडम पड़े एक हॉस्टल पर कब्जा किया गया था जिसे निकलवाया. दो होम गार्ड तीन साल से तैनात थे जो सबको डराने का काम करते थे. उन्हें कॉलेज से निकलवाया. एक स्टाफ 8 माह तक कैंपस में जमे थे जिन्हे निकलवाया गया. कैंपस में पानी की कमी थई जिसे दूर करवाया. कई कंपनियों से बात कर सीएसआर के तहत सोलर स्ट्रीट लाईट लगवाया गया. कैंपस में अब साफ- सफाई पर ध्यान रखा जाता है. संस्थान विरोधी लोग स्टाफ के साथ मिलकर संस्थान को बदनाम कर रहे है. इसलिए मनगढ़ंत आरोप लगाकर मानसिक रुप से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अभी उनके संस्थान में आए हुए 10 माह ही हुए है. इन 10 माह में संस्थान में कई बदलाव आए है.